डीएम व एसपी से मिला क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल, कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा पत्रक





गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिला और कासिमाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एक जाति को गाली देने वाले व्यक्ति के खिलाफ पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से बताया कि बीते दिनों कासिमाबाद में आयोजित एक र्सावजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही चौहान समाज को भी काफी गालियां दी गई थीं। इस बारे में थाने में एफआईआर भी की गई थी लेकिन अब तक उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि ये देखकर लगता है कि जनपद में कानून व्यवस्था कमजोर हो गई है। प्रशासन का खौफ अराजक तत्वों से खत्म हो गया है और उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसके साथ जनपद के करंडा व जमानियां में बिना वजह निर्दोष को प्रताड़ित करने को लेकर पुलिसिया शैली पर आपत्ति जताई। कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करे न कि किसी के कहने पर निर्दोष के खिलाफ। कहा कि अगर पुलिस बेगुनाहों को अपराधी बनाने का काम करेगा तो महासभा इसके खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करेगी। इस मौके पर वैभव सिंह, अरविंद सिंह, विशाल सिंह, हैप्पी सिंह, राकेश सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, विशाल सिंह, रंगनाथ सिंह, तारकेश्वर सिंह, अमरेश सिंह, राज नारायण सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व साइकिल दिवस : दुनिया के विकसित देशों में वाहनों से ज्यादा साइकिल का होता है प्रयोग - थानाध्यक्ष
अरसे से जर्जर है गाजीपुर-आजमगढ़ सीमा पर 1 किमी सड़क, मां विंध्यवासिनी की 7 बहनों में एक टड़वा भवानी का यहां है बसेरा >>