विश्व साइकिल दिवस : दुनिया के विकसित देशों में वाहनों से ज्यादा साइकिल का होता है प्रयोग - थानाध्यक्ष
खानपुर। विश्व साइकिल दिवस पर सोमवार को खानपुर क्षेत्र मं जगह जगह लोगों ने साइकिल चलाकर स्वास्थ्य के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण का भी संदेश दिया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष खानपुर जितेंद्र दुबे ने सुबह साइकिल चलाकर सभी पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन आधे घंटे साइकिल चलाने की अपील की और कहा कि इससे उनका फिटनेस भी सही रहेगा इसके साथ ही हम कम दूरी तय करने के लिए साइकिल का उपयोग कर वायु प्रदूषण और मंहगे ईंधन से भी बच सकते है। कहा कि आज के दौर में वाहनों से बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिये साइकिल जैसे प्रदूषण रहित वाहन का कोई विकल्प नही है। बताया कि दुनिया भर में कई ऐसे विकसित देश हैं जहां पर सड़कों पर वाहनों से ज्यादा साइकिलें दिखती हैं। जापान उनमें से ही एक देश है। बताया कि ऐसा करके हम खुद के साथ-साथ दूसरों के स्वास्थ्य और जीवन को भी अच्छा रखने में मदद कर सकतें हैं। वहीं खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सौरभ सोनकर ने कहा कि साइकिल व्यायाम का एक अच्छा साधन है। इसके द्वारा बिना अतिरिक्त समय खर्च किये केवल साइकिल का प्रयोग कर हम शरीर के हर हिस्से का व्यायाम कर सकते हैं और हृदयरोग, हड्डी रोग, अनिद्रा, मोटापा, कमरदर्द जैसी कई अन्य बीमारियों से भी बच सकते हैं।