लंबे समय से फरार चल रहा सॉल्वर गैंग का मास्टर माइंड धराया, रह चुका है पूर्व प्रधान





खानपुर। थानाक्षेत्र के बिहारीगंज चौराहे से काफी समय से फरार चल रहे नकल माफिया और पूर्व प्रधान सुरेश यादव को खानपुर पुलिस ने धर दबोचा और थाने लाकर संबंधित धारा में जेल भेज दिया। बीते 16 फरवरी को यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान यूपी एसटीएफ और जिला विद्यालय निरीक्षक की संयुक्त टीम ने मढ़ियां स्थित किसान इंटर कालेज में छापेमारी करते हुए वहां कॉफी लिखते सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ कर वहां से गैंग के 15 सदस्यों को मय सामग्री गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान मुख्य अभियुक्त विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व प्रधान सुरेश यादव पुत्र स्व. राममूरत यादव फरार हो गया था। घटना में एसटीएफ वाराणसी ने मुकदमा कायम कराया था। जिसके बाद से ही पुलिस सुरेश की तलाश कर रही थी। इस मामले में खानपुर एसओ जितेंद्र दुबे ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुरेश को बिहारीगंज चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे लोस के मुख्य पर्यवेक्षक, दिया दिशा निर्देश
दूर हुआ संशय, सैदपुर में 9 मई को आ रहे गृहमंत्री, हेलीकॉप्टर की अड़चन खत्म >>