बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे लोस के मुख्य पर्यवेक्षक, दिया दिशा निर्देश





खानपुर। लोकसभा चुनावों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को लोकसभा के मुख्य पर्यवेक्षक श्रीनिवास बांडला ने उपजिलाधिकारी आदि संग संवेदनशील, वर्नरेबुल आदि बूथों का दौरा किया। इस दौरान वो खानपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कन्या विद्यालय, मौधा, नायकडीह, नसीरपुर के प्राथमिक विद्यालय, सोनियापर, करमपुर आदि गांवों में बने बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर मतदाताओं के सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही दिव्यांगों की सुविधाओं के लिए बने रैंप आदि का जायजा लिया। वहां मौजूद ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वो किसी के दबाव अथवा डर के चलते मतदान न कर अपने मनमाफिक प्रत्याशी को वोट दें। इस मौके पर उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र, क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, खानपुर एसओ जितेंद्र दुबे आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विकास बनाम जातिवाद में बदला गाजीपुर लोस का चुनाव, जातीय राजनीति के बावजूद पैठ बनाने वाले मनोज सिन्हा की दांव पर लगी है साख
लंबे समय से फरार चल रहा सॉल्वर गैंग का मास्टर माइंड धराया, रह चुका है पूर्व प्रधान >>