तो क्या कांग्रेस ने गाजीपुर में विपक्षियों को दे दिया वाक ओवर?? कार्यकर्ताओं में चर्चा



बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। क्षेत्र में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कांग्रेस समर्थकों में चुनाव पूर्व ही बेहद हताशा का माहौल बन गया है। मतदान तिथि में अब सिर्फ दो सप्ताह बाकी हैं और अब तक कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजीत प्रताप का न तो एक बार भी सैदपुर आगमन हुआ है और न ही अब तक उनका अब तक कोई कार्यक्रम ही लग पाया है। यहां तक कि कांग्रेस का एक भी कार्यक्रम अब तक नहीं हुआ है। जिसके चलते कार्यकर्ता चुनाव होने के पूर्व ही हताश होने लगे हैं। सैदपुर ब्लाक के कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी के साथ ही प्रत्याशी के भी कमजोर जनसंपर्क के चलते हमारा विश्वास डिगने लगा है। कहा कि प्रियंका गांधी के पूर्वांचल की बागडोर हाथ में लेने के बाद भी गाजीपुर में खासकर खानपुर में कांग्रेस की न तो कोई बैठक हुई है और न ही कोई कार्यक्रम हुआ है। कई पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने संभवतः विपक्षियों को वाक ओवर दे दिया है और वो गंभीरता से लोकसभा चुनाव को नहीं लड़ रही है। बताया कि खानपुर क्षेत्र के ही दो लोग कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति व कई लोग जनपद स्तर पर पदाधिकारी भी हैं। वहीं अपने कमजोर संगठन के चलते कांग्रेस अपना जनाधार व पुराने समर्थकों को भी खोती जा रही है। गौरतलब है कि खानपुर के सिधौना में ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ ही करीब 8 वर्ष पूर्व सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आगमन हो चुका है। अब वो पुनः अपने नेताओं का इंतजार कर रहे हैं साथ ही पार्टी के ढुलमुल रवैये पर उन्हें कोस भी रहे हैं। जिला पदाधिकारी भोला पांडेय ने बताया कि हम प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन पार्टी कोई कार्यक्रम तो लगाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 5 साल में दूर किया 50 साल का कोढ़ तो अगले 5 साल में स्वर्ग बन जाएगा गाजीपुर - केदारनाथ सिंह
बभनौली व फरीदहां में रूकेंगे चुनावी ड्यूटी में लगे अर्धसैनिक बलों के जवान >>