जखनियां : संत निरंकारी समागम का हुआ आयोजन, दूर दराज से उमड़े लोग





जखनियां। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में क्षेत्र के मदरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में संत समागम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रयागराज से आए ज्ञान प्रचारक महात्मा राधेश्याम ने कहा कि निरंकारी मिशन ईश्वर की पहचान कराकर भक्ति करने का तरीका बताता है। कहा कि व्यक्ति आज दुनिया की हर एक वस्तु के विषय में जानता है लेकिन खुद की पहचान नहीं कर पाता है। कहा कि निरंकारी मिशन आत्मा और परमात्मा का मिलन करा रहा है। दुनिया का संचालन जो शक्ति कर रही है वह ब्रह्म, परमात्मा, रब, अल्लाह, खुदा या वो है जिसके हजारों नाम हैं। उसकी पहचान निरंकारी मिशन करा रहा है। बहरियाबाद के मुखी अमित सहाय ने कहा कि असली महाकुंभ वही है, जहां पर ईश्वर का गुणगान, उसकी चर्चा होती है। वेद ग्रंथां, उपनिषदों, रामायण, गीता आदि में जिस ईश्वर की पहचान बताई गई है। इस दौरान सेवा दल की स्वयंसेवकों ने सुंदर गजल पेश कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर आलोक रंजन, शादियाबाद के मुखी शिवचंद, जखनियां के मुखी राजेंद्र पांडेय, रामजन्म, श्रवण, राजू आदि रहे। संचालन सूबेदार सनेही ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : आवास योजना में वसूली करने वालों की करें लिखित शिकायत, मुकदमे के साथ आरोपी पर होगी कार्रवाई - पीडी
खानपुर : भभौरा मोड़ पर पोल व स्कूली दीवार को तोड़ते सड़क पर पलटी अनियंत्रित कार, युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर >>