नवजात को 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराएं मां, पूरे जनपद में मनाया गया अन्नप्राशन दिवस





ग़ाज़ीपुर। पोषण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 6 माह के सभी नवजात शिशुओं को खीर खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा सभी धात्री महिलाओं को छः माह तक सिर्फ स्तनपान करने के दौरान अर्ध ठोसाहार जैसे गाढ़ी खीर, दाल-चावल, खिचड़ी, मीठा दलिया, सूजी का हलवा आदि बनाकर खिलाने की सलाह दी गयी। अन्नप्राशन के अलावा 9 और 18 माह पूरा कर चुके बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को टीटी का इंजेक्शन लगाया गया। शहर परियोजना की बाल विकास परियोजना अधिकारी सोना सिंह ने बताया कि शहर परियोजना के अंतर्गत कुल 123 सेंटरों पर आज अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया। साथ ही छः से सात सेंटरों पर टीकाकरण का कार्य भी किया गया जिसमें 9 माह के बच्चे को मीजल्स-रूबेला के टीका का प्रथम डोज और 18 माह पूरा कर चुके बच्चे को बूस्टर लगाया गया। इस दौरान सभी महिलाओं, खासकर धात्री महिलाओं को जानकरी देते हुए बताया कि छठें महीने में जब शिशु के प्रायः दाँत निकल आते हैं, तब उसे उबला हुआ अन्न खिलाया जाता है। जिसमें उसे दही, शहद, घी, चावल आदि खिला सकते हैं। बताया कि शिशु की पाचन शक्ति बढ़ जाती है तो उसके शरीर के विकास के लिए पौष्टिक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है, तब शिशु को प्रथम बार अन्न अथवा अर्ध ठोस आहार दिया जाता है। शहर परियोजना में रायगंज, मुफ्ती पूरा, चंपाबाग, मोहनपुरवा, गोरा बाजार, कसाईटोला, सुभाष नगर सहित अन्य केन्द्रों पर अन्नप्राशन और करीब 50 बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया गया। इस दौरान सुपरवाइजर सुशीला देवी, कमलावती, चंद्रावती मौजूद रहीं। इसके साथ ही सैदपुर परियोजना के अमेहता, इंदिरा नगर, महरूमपुर, ईशोपुर, सिधौना, दरबेपुर, कन्हईपुर, राजेंद्र नगर, सुभाष नगर सहित कुल 312 सेंटरों पर अन्नप्राशन और 33 सेंटरों पर टीकाकरण के साथ ही एएनएम द्वारा गर्भवती महिला और किशोरियों को आयरन की गोलियां दी गई। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आए हुए बच्चों का वजन कर अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों का चिह्नित कर लाभार्थियों को पोषाहार भी वितरण किया गया। इस मौके पर एडी श्रीवास्तव, गायत्री दुबे, सुनीता सिंह, विद्या सिंह, सीडीपीओ माधुरी सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला निर्वाचन अधिकारी ने विस स्तरीय समीक्षा बैठक में कर्मचरियों को दिए आवश्यक निर्देश
पत्रकार के पिता व सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार का निधन >>