सभासद के ससुर की हत्या के मामले में एक सप्ताह बाद भी हत्यारों का नहीं लगा सुराग, 3 को उठाकर पूछताछ कर रही पुलिस





सैदपुर। थानाक्षेत्र के हीरानंदपुर पुलिया के पास बीते बुधवार को सभासद के ससुर की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के चलते लोगों में रोष है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 संदिग्धों को उठाया है और उनसे थाने में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को सादात क्षेत्र के इकरां निवासी सुरेंद्र यादव की हत्यारों ने हीरानंदपुर पुलिया के पास तब गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वो अपने सैदपुर के वार्ड 13 के सभासद दामाद सुनील यादव से मिलकर बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। घटना में हमलावरों ने उन्हें 4 गोलियां मारी थीं जिसमें से 3 उन्हें लगीं और एक गोली बाइक पर लगी थी। घटना के बाद से ही पुलिस कार्रवाई मे जुटी है। लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और थाने लाकर पूछताछ कर रही है। लेकिन कोतवाल बलवान सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि तफ्तीश जारी है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं इस मामले में परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताते हुए एक दबंग का नाम भी लिया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 4 मोटर चोरों संग 2 खरीददार धराए, 3 मोटर बरामद
शार्ट सर्किट के चलते 17 बीघा गेहूं की फसल राख, काबू पाने में 3 गांव के लोग हुए पस्त >>