4 मोटर चोरों संग 2 खरीददार धराए, 3 मोटर बरामद





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने किसानों के ट्यूबवेल से विद्युत मोटर चोरी करने वाले चार चोरों तथा मोटर खरीदने वाले दो अन्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 3 मोटर पंप भी बरामद किया है। थाना प्रभारी कण्व कुमार मिश्र ने बताया कि किसान रामहित राम के ट्यूबवेल से चोरों ने विद्युत मोटर चोरी कर लिया था। पुलिस उसी दिन से चोरों को पकड़ने के लिए भागदौड़ कर रही थी। इसी बीच मंगलवार को भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दिया कि पहलवानपुर चट्टी पर कबाड़ व्यवसायी प्रकाश बिंद के यहां कुछ लोग चोरी का विद्युत मोटर बेचने जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने हमराहियों के साथ तुरंत दबिश देकर चार लोगों को एक मोटर समेत पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए चोरों ने अपने नाम पिपरहीं निवासी विरेन्द्र/मेधा पुत्र राममूरत, परवेश राजभर पुत्र पप्पू राजभर, बरठीं निवासी सुनील बिंद पुत्र अवधेश बिंद व किशोहरी निवासी प्रकाश बिंद पुत्र रामजन्म बिंद बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से ट्यूबवेल से चोरी की गई एक विद्युत मोटर व पंप भी बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ के बाद अभियुक्तगणों की निशानदेही पर दो अन्य व्यक्तियों इमिलियां निवासी राजेश यादव पुत्र शिवनाथ यादव तथा जीऊतबंधन यादव पुत्र सुरेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी के 2 विद्युत मोटर बरामद हुए जिसे उन्होंने चोरों से खरीदा था। इस प्रकार कुल 3 विद्युत मोटर बरामद हुए जिसमें 2 हॉर्स पावर के 2 मोटर तथा 5 हॉर्स पावर का एक मोटर शामिल है। पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी के.के. मिश्र, नखड़ू राम, जयप्रकाश, कासिम सिद्दीकी, सुबरन यादव तथा राकेश सोनकर शामिल थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल स्वाभिमान यात्रा निकालेगा क्षत्रिय समाज
सभासद के ससुर की हत्या के मामले में एक सप्ताह बाद भी हत्यारों का नहीं लगा सुराग, 3 को उठाकर पूछताछ कर रही पुलिस >>