तपती गर्मी का मौसम आया और साथ में तेजी से चिकनपॉक्स लाया, बचना है तो करें ये उपाय





गाजीपुर। गर्मी का मौसम आते ही कई तरह की बीमारियां फैलने लगती है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा चिकनपॉक्स से होता है जो अब जनपद में अपने पांव फैलाना शुरू कर दिया है। इससे बचने के लिए अपने साथ ही अपने आस पास भी साफ सफाई बेहद आवश्यक होती है। इस बाबत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य ने बताया कि वर्तमान में ये बीमारी बेहद तेजी से सदर ब्लाक के चौकियां गांव और करंडा ब्लाक के सलारपुर गोशंदेपुर गांव में फैल रहा है। बताया कि इसकी जानकारी होते ही तत्काल चिकित्सकों की टीम जिसमें एक चिकित्सक समेत दो स्वास्थ्य निरीक्षक, फार्मासिस्ट, बीपीएम, स्वास्थ सुपरवाइजर हैं। टीम को प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। वहां पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें से अधिकतर 7 वर्ष से 18 वर्ष के लोगों में चिकनपॉक्स के लक्षण पाए गए। जिसके बाद सभी को समुचित दवाएं मुहैया कराई गईं। सीएमओ ने बताया कि चिकनपॉक्स एक संक्रामक रोग है जो किसी ग्रसित मरीज से एक स्वस्थ आदमी में फैलता है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत ही किसी नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जांच कराएं और चिकित्सक अथवा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करें। उन्होने झाड़-फूँक से बचने सलाह दी। लक्षण बताते हुए कहा कि इसमें रोगी को तेज़ बुखार आता है, भूख न लगना, उल्टी होना, सिरदर्द, बेचैनी के साथ ही तीसरे या चौथे दिन शरीर पर लाल-लाल निशान दिखाई देने लगते हैं। ये निशान सबसे पहले माथा, गर्दन, छाती मे दिखते हैं जिसके बाद पूरे शरीर में फैल जाते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रत्याशी वीरेंद्र मस्त के प्रथम आगमन पर लोगों ने किया बैंड बाजों से स्वागत, विपक्ष समेत सपा बसपा पर जमकर बरसे
8 बार मुख्यमंत्री बनने वालों को अपने कथित विकास कार्यों पर भी नहीं रहा भरोसा इसीलिए मोदी को हराने के लिए किया गठबंधन - दीनानाथ भाष्कर >>