प्रत्याशी वीरेंद्र मस्त के प्रथम आगमन पर लोगों ने किया बैंड बाजों से स्वागत, विपक्ष समेत सपा बसपा पर जमकर बरसे





मरदह। भदोही के वर्तमान सांसद व बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के मंगलवार को प्रथम नगर आगमन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने ब्लाक के गेहुड़ी चट्टी से होते हुए मरदह, कंसहरी गांव से घरिहां तक रोड शो किया। जिसमें ग्रामीणों ने बैंड बाजे से उनका स्वागत किया। इसके पश्चात पूरे मरदह बाजार में रोड शो करते हुए उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। जिसके बाद स्थानीय माता तपेश्वरी इंटर कालेज में आयोजित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, बूथ सेक्टर प्रभारी बैठक को संबोधित किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गांव, गरीब, खेती, किसानी को नहीं जानते हैं और न ही पहचानते है वो किसान की बात करते हैं। तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने जीजा को और जो अपने पति को नहीं संभाल सकती वो देश कैसे संभालेंगे। सपा बसपा व रालोद गठबंधन पर कहा कि जिन पार्टियों के लिए पूरा संसार ही उनका परिवार है वो परिवार से बाहर के विकास के बारे में कैसे सोच सकते हैं। कहा कि ये पार्टियां सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के विकास की बातें सोचती और सत्ता पाने के बाद उसे ही पूरा करती हैं। उदाहरण देने की जरूरत नहीं है, पिछली सरकारों के कारनामें किसी से छिपे नहीं हैं। कहा कि आज नरेंद्र मोदी देश के इस कदर सबसे मजबूत नेता बन चुके हैं कि पूरे देश की पार्टियों को एक साथ आने की आवश्यकता पड़ गई है फिर भी वो इकलौते मोदी से बेहद कमजोर हैं। वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सपा व बसपा ने प्रदेश में 4-4 बार सत्ता संभाली है और उन्होंने इतने दिनों में प्रदेश का कितना और अपने लोगों का कितना विकास किया है ये प्रदेश की जनता ने देखा है। इन सभी ठगबंधनों की ठगी का जवाब वो चुनाव में देगी। इस मौके पर संजीव कुमार जायसवाल, वीरेन्द्र राय, प्रेमनारायण सिंह, अभिषेक सिंह मिन्टू, प्रवीण पटवा, लल्लन सिंह, श्यामराज तिवारी, अभिषेक सिंह, अमरजीत सिंह, संपूर्णानंद उपाध्याय, नथुनी सिंह, अखिलेश राय, विस्तारक नीतिश कुमार, शैलू सिंह, पिन्टू सिंह, मनोज चौबे, नीरज सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धंनजय चौबे व संचालन शशिप्रकाश सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई
तपती गर्मी का मौसम आया और साथ में तेजी से चिकनपॉक्स लाया, बचना है तो करें ये उपाय >>