बिरनो : संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत के बाद ससुरालियों समेत गांव के प्रधान पर भी मुकदमा दर्ज





बिरनो। थानाक्षेत्र के मरदानपुर लक्ष्मण में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं मायके पक्ष की तहरीर पर पति समेत सास, ससुर व गांव के प्रधान पर भी दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका वंदना सिंह की बीते साल 28 मई को मरदानपुर लक्ष्मण निवासी विकास सिंह से धूमधाम से शादी हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराली दहेज की मांग कर रहे थे। बताया कि शादी में ही 10 लाख रूपए मांगे थे, जिसके लिए ससुरालियों के खाते में 5 लाख रूपए दिए भी गए थे और बाकी रूपए शादी में खर्च किए गए थे। लेकिन उनकी मांग नहीं कम हुई और शादी के बाद वो वंदना को प्रताड़ित करने लगे। इस बीच बीती रात वंदना की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं उसके पिता की तहरीर पर पति समेत सास-ससुर और गांव के प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि इसमें गांव के प्रधान की भी संलिप्तता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सोशल मीडिया का समाज में सकारात्मक व नकारात्मक असर पर पीजी कॉलेज में पेश हुआ शोध प्रबंध
जखनियां : बाजार में सर्राफा दुकानदार के यहां हुई लाखों की चोरी का खुलासा न होने पर कोतवाल से मिले व्यापारी, जताया आक्रोश >>