शहादत दिवस पर याद किए गए क्रांति के जनक मंगल पांडेय





गाजीपुर। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में क्षेत्र के महेशपुर स्थित एसबीडीएस इण्टर कॉलेज में भारतीय क्रांति के अग्रदूत सेनानी मंगल पांडेय की शहादत दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधक पारसनाथ यादव ने कहा कि मंगल पांडेय के कारण ही पूरे भारत के लोगों में क्रांति की ज्वाला धधक पाई। मेरठ से उन्होंने क्रांति की जो शुरूआत की उसके बाद से ही अंग्रेजों के पांव उखड़ने लगे थे और उनके द्वारा बोए गए इस बीज ने 100 वर्ष बाद देश को गुलामी से आजाद कराने में अहम किरदार निभाया। इसके पश्चात बच्चों को उनके जीवन चरित्र के बारे में बताया। इस मौके पर संगठन के जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, नीतीश कुमार, प्रियंका सिंह, सुभाष यादव, जय राम कुशवाहा, दुर्गविजय यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन में भारी फेर बदल, अनुसूचित मोर्चा के विजय सम्मेलन में आएंगे पूर्व मंत्री
अपहरण का नाटक कराकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, पुलिस ने लगाई चपत तो देरशाम आ गई घर >>