अपहरण का नाटक कराकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, पुलिस ने लगाई चपत तो देरशाम आ गई घर





खानपुर। थानाक्षेत्र के ददरा मोड़ के पास से सोमवार की दोपहर बाइक सवार युवकों संग विवाहिता फरार हो गई और इस तरह का नाटक किया जैसे किसी ने उसका अपहरण कर लिया हो। इसके बाद घबराए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो शाम को पुलिस के दबाव के बाद विवाहिता खुद ही वापस आ गई। हुआ कुछ यूं कि करमपुर निवासिनी रिंकी राजभर अपने परिजनों को बताई कि उसे एक सप्ताह से पीएम आवास व कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी के लिए फोन आ रहा था। सोमवार की सुबह फोन कर उसे सैदपुर बुलाया गया। जिसके लिए वो सुबह 11 बजे घर से निकली। वहां से करमपुर मोड़ पर पहुंची लेकिन साधन न मिलने के बाद वो पैदल ही सैदपुर की तरफ बढ़ी। कुछ दूर जाने पर एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उससे करीब 5 मिनट तक बात किए जिसके बाद महिला खुद ही उनकी बाइक पर बैठ गई। अभी वो महज 10 मीटर आगे बढ़े होंगे कि महिला ने खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को सुनाने के लिए बचाओ बचाओ का शोर मचाना शुरू किया। जब तक ग्रामीण उस तक पहुंचते बाइक सवार महिला संग पगडंडी के रास्ते आजमगढ़ की तरफ फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने रिंकी के परिजनों को सूचना दी। उसकी सास ने तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और थाने पर जाकर तहरीर दी। इसके बाद एसओ ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वो बंद आ रहा था। शाम तक फोन लगाने के बाद जैसे ही फोन ऑन हुआ तो एसओ जितेंद्र दुबे ने उसे फोन किया। उसने फोन उठा लिया और सख्ती करने पर उसने बताया कि वो आजमगढ़ आ गई है। वो घर आ रही है। इसके बाद देरशाम तक अपने घर पहुंच गई। इस बाबत एसओ ने बताया कि महिला खुद ही घर से निकली थी और गुमराह करने के लिए अपहरण का रंग देना चाहती थी। वहीं लोगों का कहना था कि वो अपने किसी प्रेमी के साथ भागी होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शहादत दिवस पर याद किए गए क्रांति के जनक मंगल पांडेय
एक माह से खराब प्रिंटर के कारण आयकर रिटर्न नहीं भर पा रहे आयकर दाता >>