भीमापार : किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर, यहां गेहूं के बीज पर मिल रही 50 प्रतिशत तक की छूट, पहले आओ, पहले पाओ की नीति लागू





भीमापार। गेहूं की बुआई की तैयारियों में जुटे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। चना, मटर, सरसों के बीज के साथ ही अब उन्हें गेहूं के बीज पर भी 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। सादात के कट्यां स्थित राजकीय बीज भंडार पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बीज की सब्सिडी छोड़कर किसानों को बीज दिया जा रहा है। पहले यह सब्सिडी खाते में भेजी जाती थी। कट्यां के गोदाम को 550 क्विंटल गेहूं का बीज, 5 कुन्तल चना, 5 कुन्तल मटर, 2 कुन्तल 40 किलो मसूर, 2 कुन्तल 40 किलो सरसो का बीज जिले से प्राप्त हुआ है। ब्लॉक में रबी की फसल का दायरा करीब एक लाख हेक्टेयर का है। एक लाख हेक्टेयर के करीब गेहूं की फसल की बुआई होती है। जबकि दलहन, तिलहन व आलू की खेती का दायरा लगभग 20 हजार हेक्टेयर है। महंगाई बढ़ने के कारण खेती-किसानी की लागत भी बढ़ गई है। डीजल के दाम बढ़ने से खेत की जुताई महंगी हो गई है। बीज के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में गेहूं की बुआई की तैयारियों में जुटे किसानों को राजकीय बीज भंडारों पर गेहूं के बीज का स्टॉक आने का इंतजार था। दरअसल, राजकीय बीज भंडार से गेहूं के बीज पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। ऐसे में बीज का इंतजार कर रहे किसानों के लिए ये राहत भरी खबर है। विभागीय अफसरों का कहना है कि गेहूं के बीज पर किसानों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। किसानों को बीज लेते समय सब्सिडी काटकर आधा शुल्क देना होगा। सहायक कृषि अधिकारी तेज प्रकाश यादव ने बताया कि सादात के कट्यां स्थित राजकीय बीज भंडार पर बीज की उपलब्धता है। किसानों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। छूट के लिए बीज की खरीददारी करते समय किसानों को आधार कार्ड लेकर आना होगा और मशीन पर अंगूठा लगने पर ही उन्हें बीज दिया जाएगा। बताया कि बीज की सब्सिडी काटकर किसानों को बीज दिया जा रहा है। बीज भंडारों पर इस बार दो प्रकार के गेहूँ बीज उपलब्ध हैं। जिसमें कर्णबन्धना डीबीडब्लू 187 और कर्णबन्धना डीबीडब्लू 303 शामिल हैं। बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इसे वितरित किया जा रहा है। अब तक लगभग 50 प्रतिशत बीज का वितरण हो गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : राजकीय माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया कैरियर मेला, बच्चों को सुनहरे भविष्य के बाबत दिए गए टिप्स
सादात : एनएच 124-डी के निर्माण के लिए गिराए जा रहे निर्माण लेकिन अब तक मुआवजा न मिलने से काश्तकारों में पनप रहा आक्रोश >>