भीमापार : राजकीय माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया कैरियर मेला, बच्चों को सुनहरे भविष्य के बाबत दिए गए टिप्स





भीमापार। क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी संकायों के बच्चों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। बतौर मुख्य अतिथि आफरोज खातून ने स्कूली बच्चों को 10वीं के बाद अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कोर्स को चुनने के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य रविन्द्र यादव ने बताया कि अमूमन स्कूली बच्चों को इस बात का ज्ञान नहीं होता हैं कि दसवीं के बाद कौन सा विषय चुनें, ताकि आगे जाकर अपने कैरियर को अच्छा बना सकें। ऐसे में स्कूली बच्चों को अलग-अलग क्षेत्रों में जाने के साथ ही अलग-अलग विषयों की जानकारी देने के लिए स्कूल में इस मेले का आयोजन किया गया। मंगलेश सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के विषय पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान छात्राओं ने गाने के माध्यम से शिक्षा के महत्व को दर्शाया। मेले में एयर होस्टेस, एडवोकेट, पुलिस, न्यूज़ एंकर, नर्स, टीचर, बैंकर, प्रशासनिक अधिकारी, मैकेनिक आदि के बाबत बच्चों को जागरूक किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : श्रीमद् भागवत कथा के छठें दिन हुआ श्रीकृष्ण-राधा रासलीला का वर्णन, रासलीला को बताया निश्छल व अटूट प्रेम का प्रमाण
भीमापार : किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर, यहां गेहूं के बीज पर मिल रही 50 प्रतिशत तक की छूट, पहले आओ, पहले पाओ की नीति लागू >>