जखनियां : न्याय पंचायत स्तर पर हुए खो-खो प्रतियोगिता में मनिहारी की मेजबान टीम के बालक व बालिकाओं ने मारी बाजी





जखनियां। मनिहारी न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन मनिहारी के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पर किया गया। जिसमें न्याय पंचायत की सभी खो-खो टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की कड़ी स्पर्धा में मेजबान स्कूल की बालक व बालिका की टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं खड़बाडीह के कम्पोजिट विद्यालय की बालक व बालिका की टीम दूसरे व तीसरे स्थान पर बसिला के कंपोजिट स्कूल की टीम रही। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान रहता है। इससे हृदय व शरीर का स्वास्थ्य बेहतर होता है और मोटापे से भी बचा जा सकता है। कहा कि खेलने से मांसपेशियों की मज़बूती बढ़ती है, लचीलापन बढ़ता है और दर्द कम होता है। खेलने से रक्त शर्करा का स्तर भी कम होता है और मधुमेह का खतरा कम होता है। कहा कि मानसिक स्वास्थ्य खेलने से मनोदशा सकारात्मक होती है और चिंता-तनाव कम होता है। इस मौके पर ब्लाक स्काउट शिक्षक एवं व्यायाम प्रभारी डॉ. सन्तोष कुशवाहा, गोविन्द चौहान, धर्मवीर यादव आदि रहे। लीग प्रतियोगिता के निर्णायक विवेक कुमार, अमित कुमार तथा अमित राजभर रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : शबरी पीजी कॉलेज में नवागत छात्र-छात्राओं का हुआ अभिनंदन समारोह, भारतीय ज्ञान परंपरा को बताया सर्वश्रेष्ठ
गोरखपुर : परिवार नियोजन के साथ रक्ताल्पता से बचा रही है छाया, मन में बैठी भ्रांति दूर होने पर लाभार्थियों की बनी पहली पसंद >>