सैदपुर : आरएसएस के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर आरएसएस का नगर में निकला पथ संचलन, गणवेश में सैकड़ों स्वयंसेवक रहे मौजूद





सैदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौरवपूर्ण शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर गुरुवार को नगर में आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया गया। इस दौरान नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा करके लोगों ने पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वाग तकिया। नगर स्थित नार्मल स्कूल परिसर में स्वयंसेवक अपने गणवेश में जुटे। वहां कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और भगवा ध्वज फहराया। इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन किया गया। पथ संचलन के शुरूआत में संघ के काशी प्रान्त के धर्म जागरण प्रमुख अभय कुमार ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। सभी तैयारियों के साथ शाम 3 बजे पथ संचलन शुरू किया गया। जिसमें कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। सुरक्षा के लिए सबसे आगे भारी संख्या में पुलिसकर्मी चल रहे थे। खुद कोतवाल योगेंद्र सिंह व खानपुर एसओ प्रवीण यादव पैदल ही चल रहे थे। स्वयंसेवक नार्मल स्कूल से शुरू करके उत्तर बाजार, मुख्य बाजार, हरी चौराहा, पश्चिम बाजार, रानी चौक, पीपा घाट, सब्जी मण्डी, मेन रोड, यूनियन बैंक, तहसील गेट, ब्लॉक मुख्यालय से भितरी मोड़ व वहां से फिर गाँधी रोड होते हुए पुनः नार्मल स्कूल पर पहुंचे। जहां पथ संचलन का समापन किया गया। इस मौके पर जिला कार्यवाह सत्येंद्र, सह जिला कार्यवाह मुकेश, जिला प्रचारक गौरव, नगर प्रचारक नितिन, संघचालक प्रहलाद दास, सह संघचालक डॉ कृष्ण गोपाल, नगर कार्यवाह दयानन्द, सत्यपाल, प्रिंस, रविंद्र श्रीवास्तव, विहिप के नगर अध्यक्ष बृजेश सेठ, अमित चौरसिया, राजेश लाल, आलोक सिंह, अनिकेत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भितरी मोड़ स्थित एमके ट्रेडर्स में शुरू हुआ दीपावली धमाका, घरेलू सामानों की खरीद पर मिल रहा सुनिश्चित उपहार
जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज के पुनः प्रबंधक बने महंत शत्रुघ्न दास >>