पूरे जनपद में बपचन दिवस मनाकर स्वास्थ्य संयोजन की दी गई जानकारी





ग़ाज़ीपुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा शनिवार को बचपन दिवस मनाया गया। इस दौरान छह माह की आयु पूरी करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन किया गया और बच्चों को ऊपरी आहार देने की शुरुआत की गयी। वहीं बच्चों की माताओं को स्वच्छता व पोषाहार के उपयोग के बारे में भी परामर्श दिया गया। वहीं समुदाय में धात्री व गर्भवती महिलाओं के साथ दादी को बचपन दिवस के विषय में बताया गया। इसके साथ ही महिलाओं को प्रसव पूर्व 4 जाँचें व नियमित टीकाकरण, स्वच्छता आदि के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी। सदर परियोजना के छावनी लाइन में आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किए गए बचपन दिवस पर जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विस्तृत रूप से जानकारी दी और सभी को बचपन का महत्व व उद्देश्य बताया। सभी से बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, मानसिक विकास पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। साथ ही उन्हें खेल-कूद कहानी, नियमित अच्छी आदतों के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही गई। आंगनबाड़ी अनिशा गुप्ता ने बच्चों एवं महिलाओं को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन ग्रहण करने और उनके लाभों के बारे में बताया। वहीं बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के बारे में जानकारी दी और उन्हें समयानुसार संतुलित एवं स्वस्थ खानपान के बारे में बताया। बताया कि महिलाएं अपने एवं अपने घर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान वो संतुलित स्वस्थ भोजन में हरी सब्जी, पत्तेदार पालक, दाल, गुड, चना, दूध, घी एवं पोषक तत्व से युक्त भोजन करें जिससे खून की कमी को दूर किया जा सके। इसके अलावा उन्होने बताया कि नियमित आयरन टेबलेट लेने की सलाह दी। गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व सभी जांचों को कराने व प्रसव के बाद बच्चों को भी सभी टीके लगवाने की बात कही ताकि रोगों से बचा जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर में होगा भाजयुमो का विजय संकल्प युवा सम्मेलन
फरार वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे >>