पूर्व संपादक व राष्ट्रकवि को जयंती पर किया गया याद





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार में कैलाशपति पांडेय के आवास पर साहित्य गोष्ठी का आयोजन कर राष्ट्रकवि और वरिष्ठ पत्रकार/संपादक माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मनाई गई। इस दौरान साहित्यकार रामजी सिंह बागी ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी भारत के ख्यातिप्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार रहे जिनकी रचनाएँ अत्यंत लोकप्रिय हुईं। सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के वे अनूठे हिंदी रचनाकार थे। प्रभा और कर्मवीर जैसे प्रतिष्ठित पत्रों के संपादक के रूप में उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जोरदार प्रचार किया और नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वो गुलामी की जंज़ीरों को तोड़ कर बाहर आए। इसके लिये उन्हें अनेक बार ब्रिटिश साम्राज्य का कोपभाजन बनना पड़ा। गोवंश सुरक्षा और देशप्रेम उनमें कूट कूट कर भरा था। भारतवर्ष में पत्रकारिता के संस्थागत प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत का श्रेय भी इन्हीं को जाता है। इसके पश्चात शिक्षा जगत में मालवीय बाबू के नाम से विख्यात स्व. राजेश्वर सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया गया। इस मौके पर कवि प्रेमशंकर मिश्र, डॉ. जय यादव, नंदलाल मिश्रा, अरविंद सिंह, रामजीत यादव, पन्नाराम, प्रमोद पाठक, कुबेरनाथ तिवारी, रामकृत सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोलियो मुक्त भारत में ऐहतियात के तौर पर चल रहा पोलियो अभियान, 7 अप्रैल से साढ़े 5 लाख नौनिहाल पिएंगे जिंदगी की दो बूंद
इतनी अनियमितता कि बिना सुविधाओं वाले स्कूलों को बना दिया इंग्लिश मीडियम, सौतेलेपन का एहसास कर रहे सुविधा सम्पन्न विद्यालय >>