बहरियाबाद : पुलिस की नाकामी कहें या बदमाशों का बुलंद हौसला, गैरजनपद की सीमा पर मौजूद पिकेट में नहीं थी पुलिस, बदमाशों ने युवक को मारपीट कर लूटा





सादात। बदमाशों का हौसला इस कदर बुलंद हो गया है कि उन्होंने पुलिस पिकेट के सामने से ही एक मछली विक्रेता को लूट लिया और फरार हो गया। मामला बहरियाबाद थानाक्षेत्र के रायपुर चौराहे का है, जहां स्थित पुलिस पिकेट के सामने ही बदमाशों ने एक व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया और उससे नकदी सहित मोबाइल लूट ले गए। घटना के बाद पीड़ित पिकेट पर पुलिस की मदद मांगने गया लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिसके चलते बदमाश फरार होने में सफल हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। बता दें कि बीते माह भी पिकेट के पास ही स्थित सर्राफा विक्रेता के बेटे से करीब सवा लाख रूपए का आभूषण लेकर फरार हो गए थे। भाला बुजुर्ग गांव निवासी संतोष गोंड बेंवदा चट्टी पर मछली फ्राई की दुकान चलाता है। उसने बताया कि वो अपने परिचित की तेरहवीं में शामिल होने के लिए बीती रात आजमगढ़ के तितिरा गांव गए थे। बताया कि दुकान से गांव की दूरी महज 2 किमी थी तो वो साइकिल से चले गए। करीब 10 बजे रात में वापिस लौटते समय अभी वो रायपुर चौराहा स्थित पुलिस पिकेट सामने ही पहुंचे थे कि तभी दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे छिनैती करने लगे। जब संतोष ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और फिर उनके पास मौजूद 10 हजार रूपए व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा मोबाइल लूट लिए जाने के बाद पीड़ित दौड़कर पुलिस पिकेट पर मदद मांगने पहुंचा लेकिन वहां से सभी पुलिसकर्मी नदारद थे और ड्यूटी पर कोई नहीं था। किसी तरह से पीड़ित ने 112 पर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इधर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस के इस लापरवाही भरे रवैये की चर्चा है। बता दें कि रायपुर चौराहा सहित पूरा क्षेत्र इस दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है कि वहां से आजमगढ़ की सीमा पास में ही है और आमतौर पर किसी तरह के अपराध को करने के बाद बदमाश दूसरे जनपद में ही भागना चाहते हैं। इसके बावजूद पिकेट पर एक भी पुलिसकर्मी का मौजूद न होना, गंभीर विषय है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : चुनाव हारकर भी लोगों का दिल जीत रहे सुभाष पासी, विधायक अंकित भारती के घर से महज कुछ किमी दूर अधेड़ का मुंबई से विमान से भिजवाया शव
तेतारपुर पहुंचा सेना के जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दी श्रद्धांजलि >>