रेवतीपुर : जिले के प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की जानी तकलीफ, पीड़ितों ने वितरित की राहत सामग्री
रेवतीपुर। जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने गुरूवार को गाजीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और रेवतीपुर में पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। प्रभारी मंत्री रेवतीपुर के नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज में पहुंचे और वहां जुटे बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। वहां पर बाढ़ग्रस्त गांव हसनपुरा, नसीरपुर, रेवतीपुर, परमानंदपुर, दुल्लहपुर, साधोपुर, अठहठा, बीऊपुर आदि गांव के पीड़ित जुटे थे। उनसे प्रभारी मंत्री ने वार्ता कर उनका हाल जाना और पूछा कि बाढ़ के दौरान प्रशासन की मदद मिल रही है या नहीं। बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य के लिए अधिकारी तैनात हैं। कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार काम कर रही है। कहा कि कहा कि हर लाभार्थी को पीएम आवास दिया जा रहा है। कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पात्र सरकार की योजना से वंचित न रह जाए। इसके लिए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एसडीएम संजय यादव, डीपीआरओ अंशुल मौर्य, बीडीओ कौस्तुभ पाठक आदि रहे।