बिरनो : 10 साल के बच्चे की बिगड़ती हालत के बीच उपचार करते हुए एंबुलेंसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान





बिरनो। क्षेत्र के भैरपुर गांव निवासी एक बच्चे की एंबुलेंसकर्मियों की तत्परता के चलते जान बचा ली गई। 108 एंबुलेंस के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार को 10 वर्षीय हिमांशु राजभर को सांस लेने में समस्या होने के साथ ही पेट में भी दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद हालत बिगड़ती देख उसके मामा रामाश्रय राजभर ने एंबुलेंस के लिए फोन किया। जिसके बाद पायलट अशोक व ईएमटी राजविजय एंबुलेंस लेकर तत्काल उसके घर पहुंचे और उसे लेकर बिरनो सीएचसी पहुंचे। वहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे ईआरसीपी से ऑक्सीजन व इंजेक्शन देकर उपचार करते हुए समय से जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसके चलते चिकित्सकों ने वहां उपचार कर उसकी जान बचा ली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों संग की जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक, बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया आवश्यक निर्देश
सैदपुर : पेट्रोल पंप के शौचालय में अधेड़ की हृदयगति रूकने से मौत, ढूंढती हुई आई पत्नी तब जाकर हुई जानकारी >>