तेतारपुर पहुंचा सेना के जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दी श्रद्धांजलि





मौधा। क्षेत्र के गोमती नदी किनारे स्थित तेतारपुर गांव निवासी भारतीय सेना के जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुँचा। इस दौरान पूरा क्षेत्र अमर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़ पड़ा। तेतारपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी सड़क किनारे आ गए और मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 42 वर्षीय राकेश यादव वर्ष 2003 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे और वर्तमान में वो देहरादून स्थित हेडक्वार्टर परिक्षेत्र के सर्वेक्षण अभियंता टीम के साथ कार्यरत थे। इस बीच ड्यूटी के दौरान ही वह बीमार हो गए तो उपचार के लिए उन्हें देहरादून स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान ही जवान राकेश यादव का असामयिक निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही दिवंगत सैनिक के परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में उनकी पत्नी किरण यादव पति का शव लेने स्वयं देहरादून के लिए रवाना हुईं। गुरुवार को सेना के सुसज्जित वाहन से पार्थिव शरीर उनके गाँव तेतारपुर पहुँचा, जहाँ ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों के साथ ही स्कूली बच्चों ने कतारबद्ध होकर हाथों में तिरंगा लहराते हुए ससम्मान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लोग ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जब तक सूरज चांद रहेगा राकेश यादव नाम रहेगा, जैसे नारे लगा रहे थे। इसके बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ दिवंगत जवान को अंतिम विदाई देकर अंत्येष्टि की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : पुलिस की नाकामी कहें या बदमाशों का बुलंद हौसला, गैरजनपद की सीमा पर मौजूद पिकेट में नहीं थी पुलिस, बदमाशों ने युवक को मारपीट कर लूटा
पीजी कॉलेज में शोधार्थी ने प्रस्तुत किया बलिया पर अपना शोध, कहा - इसके अनुसार हुआ कार्य तो विकास में नया प्रतिमान बनाएगा बलिया >>