सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से की सफाई रखने की अपील
सैदपुर। नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों ने संजय वन, रेलवे स्टेशन रोड आदि पर सफाई अभियान चलाया और झाड़ू लगाकर सभी को सफाई रखने का संदेश दिया। इसके पश्चात रैली निकालकर स्वच्छता संबंधित नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और गंदगी से होने वाली अनेक बीमारियों से अवगत भी कराया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित केशरी ने प्लास्टिक से होने वाली अनेक समस्याओं के बारे में सभी को बताया और प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करने को कहा। प्राचार्य डॉ नीरज गुप्ता ने सामूहिक श्रमदान के मौके पर सभी से अपील किया कि कूड़ा हमें हमेशा निर्धारित स्थान पर ही फेंकना चाहिए। इधर-उधर कूड़ा-कचरा फेंकने से न केवल हमारा, बल्कि आस पड़ोस का पर्यावरण भी दूषित होता है। यदि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हम सभी अनेक बीमारियों से मुक्त रहेंगे।