गहमर : टॉवर पर चढ़कर मरम्मत कर रहे बीएसएनएल के टेक्निशियन को लगा हाईटेंशन करंट, गिरकर हुई दर्दनाक मौत





गहमर। क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड स्थित मोबाइल टॉवर की मरम्मत कर रहा टेक्निशियन हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर झुलस गया और सीधे नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंदौली के सिकंदरपुर निवासी 30 वर्षीय विकास गुप्ता बीएसएनएल में टेक्निशियन काम करता था। वो टॉवरों के खराब होने पर उनकी मरम्मत करता था। भदौरा में भी शिकायत पर मरम्मत के लिए आया था और टॉवर पर चढ़कर काम करने जा रहा था। तभी किसी तरह से वो हाईटेंशन करंट की जद में आ गया और झुलसकर वो सीधे नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। थाने पहुंचे सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकार के ‘गुड सेमेटेरियन’ बनने की अपील को यहां की पीआरवी कर रही खारिज, सूचना देने वाले को ही घायल संग जबरिया भेज दिया अस्पताल
जखनियां : युवती की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज >>