सरकार के ‘गुड सेमेटेरियन’ बनने की अपील को यहां की पीआरवी कर रही खारिज, सूचना देने वाले को ही घायल संग जबरिया भेज दिया अस्पताल





दिलदारनगर। एक तरफ शासन आम नागरिकों को गुड सेमेटेरियन बनने की अपील करके उन्हें सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के लिए नकद ईनाम तक रखता है तो दूसरी तरफ 112 पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने ऐसा काम किया है, जिससे सरकार की इस अपील को काफी धक्का लगेगा। मामला थानाक्षेत्र के बहुअरा गांव के पास का है। बिहार प्रदेश के निवासी युवक संजय पासवान कपड़ों की फेरी करता है। वो गाजीपुर में रहने वाले अपने भाई के यहां जा रहा था। तभी बहुअरा में बाइक अनियंत्रित हो गई और वो गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। ये देखकर उधर से गुजर रहे एक युवक ने गुड सेमेटेरियन होने का परिचय देते हुए तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पीआरवी मौके पर पहुंची। उक्त युवक ने बताया कि जब पीआरवी वहां पहुंची तो मुझे जबरदस्ती घायल के साथ एंबुलेंस से भदौरा सीएचसी भेज दिया। बताया कि पुलिस ने डांटते हुए कहा कि जब तुमने सूचना दी है तो तुम ही इसके साथ जाओ। युवक ने बताया कि पुलिस की डांट के बाद उसने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और एंबुलेंस से अस्पताल आया। बहरहाल, घायल संजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : तेज रफ्तार पिकअप ने कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, मौत के बाद पिकअप छोड़कर हुआ फरार
गहमर : टॉवर पर चढ़कर मरम्मत कर रहे बीएसएनएल के टेक्निशियन को लगा हाईटेंशन करंट, गिरकर हुई दर्दनाक मौत >>