नंदगंज : कुछ ही दिनों के अंदर सब्जी मंडी से 50 हजार रूपए के लहसुन चोरी कर चुका शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के चलते घर छोड़ ससुराल में रह रहा था चोर





नंदगंज। स्थानीय चोचकपुर मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी से लहसुन की चोरी करने वाले शातिर चोर को आखिरकार विक्रेताओं ने गिरफ्तार कर ही लिया। इसके बाद उसे मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं उसका साथी फरार हो गया। स्थानीय सब्जी मंडी से बीते काफी समय से सब्जी विक्रेताओं के लहसुन को चोरी किया जा रहा था और अब तक करीब 50 हजार रूपए कीमत के कई बोरी लहसुन को चोरी कर लिया गया था। लगातार हो रही चोरियों से दुकानदार काफी परेशान थे और उन्होंने थाने में तहरीर भी दी थी। आखिरकार उन्होंने इसका खुद ही पता लगाने व चोर को पकड़ने की ठानी। इसके बाद उन्होंने निगरानी शुरू की और रात में फिर से दो चोर चोरी करने घुसे। तभी दो चोर मंडी में घुसे तो निगरानी कर रहे दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया लेकिन मौके से एक चोर फरार हो गया। वहीं लोगों ने एक चोर को धर दबोचा और मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसने अपना घर सैदपुर के तरवनियां में बताया। बताया कि उसकी नंदगंज में ससुराल है और वो वहीं पर रहता है। वहीं लोगों ने बताया कि सैदपुर में भी वो चोरी आदि की घटनाएं कर चुका है और इसीलिए ससुराल में रहता है। उसने कुछ ही दिनों के अंदर में करीब डेढ़ सौ किलो लहसुन चोरी कर लिया था। बता दें कि इस समय लहसुन करीब 300 से 350 रूपए प्रति किलो बिक रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिलदारनगर : रक्सहां के डालिम्स सनबीम स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा संग स्कूल के प्रबंधक ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार
जखनियां : धूमधाम से मना महामंडलेश्वर का आर्विभाव दिवस, अनोखे पल में एसपी व महामंडलेश्वर ने एक दूसरे को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं >>