उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष की हत्या के बाद शोकसभा कर शिक्षकों ने दिखाया आक्रोश, सरकार की ये मांग





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज के सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष व आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र के प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत डा. सुरेश यादव की हमलावरों की गोली से मौत पर शोक प्रकट किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इसके पश्चात आक्रोशित शिक्षकों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि अगर हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश के शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में भाला खुर्द पलिवार स्थित जनता इंटर कालेज में भी शोक सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि बीते 30 मार्च को सुबह दौड़ने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर डा. सुरेश की हत्या कर दी थी। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. चन्द्रभान सिंह, बृजेन्द्र नाथ पाण्डेय, दीपक श्रीवास्तव शिववचन पाण्डेय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, रामप्रकाश, ओमप्रकाश मिश्र, रामपलट यादव, खूबचन्द यादव, रामप्यारे, विनोद यादव, संजय दूबे, राजेश श्रीवास्तव, सदानंद यादव, अमित सहाय, नेसार फैज आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्युत सरचार्ज समाधान योजना के पंजीकृत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, विभाग ने दिया एक और मौका
छात्र अभिनंदन समारोह में चमकी मेधाएं, शील्ड देकर कोतवाल ने किया सम्मानित >>