छात्र अभिनंदन समारोह में चमकी मेधाएं, शील्ड देकर कोतवाल ने किया सम्मानित





खानपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल स्कूल में मंगलवार को छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गत सत्र में अपनी कक्षाओं में व स्कूल गतिविधियों में अव्वल आने वाले बच्चों को बतौर मुख्य अतिथि सैदपुर कोतवाल बलवान सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। लेकिन ऊँचाई पर पहुंचकर आराम करने वाले कभी भी सफलता हासिल नहीं कर पाते और जरा की चूक से वो हार जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए मंजिल सिर्फ एक पड़ाव से ज्यादा कुछ नहीं होता जबकि मेधावी बच्चों के लिए मंजिल एकमात्र लक्ष्य होता है। खानपुर एसओ जितेंद्र दुबे ने बच्चों व अभिभावकों को ऑटिज्म के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस भी है। ये बीमारी एक प्रकार से स्वलीनता या मानसिक अवसाद है जो बच्चों में ज्यादा पाई जाती है। कहा कि ऐसे मानसिक कमज़ोर बच्चां को समाज से दूर न रखकर उन्हें हमारे बीच ही रखना चाहिए और उनके साथ और ज्यादा समय बिताना चाहिए। इस दौरान विपिन यादव, अनन्या यादव, ऐश्वर्या सिंह आदि को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रबंधक एलबी यादव, डॉ, नीरज यादव, एसआइ शत्रुघ्न पांडेय, अफजाल अहमद, मिथिलेश यादव, डॉ. मजूमदार, सीमा यादव, राधिका देवी, पूनम यादव, शमां परवीन, राकेश आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष की हत्या के बाद शोकसभा कर शिक्षकों ने दिखाया आक्रोश, सरकार की ये मांग
अराजक तत्वों ने खड़ी फसल में लगाई आग, दो बीघा गेहूं राख >>