सैदपुर : मोहनलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित बौद्धिक प्रतियोगिता में मेजबान ने मारी बाजी, प्रकाश नगर दूसरे स्थान पर





सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित मोहनलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबान सैदपुर ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं दूसरे स्थान पर प्रकाश नगर का सरस्वती शिशु मंदिर व तीसरे स्थान पर शाहगंज का रज्जू भैया इंटर कॉलेज रहा। संकुल प्रमुख ज्ञानदत्त ने बताया कि दो दिनों से चल रही इस प्रतियोगिता में विद्या भारती द्वारा संचालित कुल 6 सरस्वती शिशु मंदिर के कुल 153 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। बताया कि इस प्रतियोगिता में वैदिक गणित प्रश्न मंच, विज्ञान प्रदर्शनी, संस्कृति प्रश्नोत्तरी सहित पत्र वाचन आदि का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों ने अपनी रुचि के अनुसार प्रतिभाग किया। सभी बच्चों को मिले अंकों के कुल योग के बाद सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा आधुनिक विज्ञान के मॉडलों की झलक दिखी। इस मोके पर नगर प्रचारक नितिन, खण्ड शारीरिक प्रमुख आलोक सिंह, विहिप सह जिलामंत्री राजकिशन, प्रधानाचार्य राजेश लाल श्रीवास्तव, जयप्रकाश पांडेय, गोपाल यादव, ओमप्रकाश पांडेय, दीपक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : खूंखार जर्मन शेफर्ड के खुले होने के बावजूद बंद घर से संदिग्ध हाल में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
सिधौना : खानपुर थाने के उर्दू अनुवादक की सेवानिवृत्ति से जिले में पड़ा उर्दू अनुवादकों का अकाल, जिले में बचे गिने-चुने कर्मी >>