लखनऊ से आ धमकीं संयुक्त निदेशक, सैदपुर, करंडा व देवकली में संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही का किया औचक निरीक्षण





गाजीपुर। प्रदेश मुख्यालय से आईं परिवार कल्याण कार्यक्रम की संयुक्त निदेशक एवं संचारी रोग नियंत्रण की जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ नीना वर्मा ने जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सैदपुर व करंडा सीएची और देवकली पीएचसी का निरीक्षण कर वहां संचारी रोग डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया, टीबी आदि को लेकर किए जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी ली। संयुक्त निदेशक के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संजय कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार और जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रभुनाथ भी निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान डॉ नीना वर्मा ने सैदपुर के अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, करंडा के डॉ अवधेश राव व देवकली के प्रभारी डॉ एसके सरोज से स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदान की जा रही सुविधाओं, लैब आदि के बारे में जानकारी ली। कहा कि ओपीडी में आने वाले बुखार, सर्दी, खांसी आदि के मरीजों की जांच कर उन्हें दवा, परामर्श आदि प्रदान करें। डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी आदि संभावित लक्षण वाले संभावित मरीजों को सूची बनाकर उनकी जल्द से जल्द जांच कराएं। पॉज़िटिव आने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से उपचार पर रखें और आवश्यक परामर्श प्रदान करें। उनके संपर्कियों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार व परामर्श दें। इस दौरान सीएचओ, एएनएम, संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं आदि द्वारा समुदाय में लोगों को समस्त संचारी रोगों के लक्षण, कारण, जांच, निदान, उपचार, परामर्श और बचाव के बारे में जागरूक करें। उन्होंने सभी से अपील किया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए सभी अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, झाड़ियां न उगने दें, जल जमाव न की स्थिति पैदा होने दें। रुके हुए पानी में जला हुआ मोबिल या लार्वा रोधी रसायन डालें। कूलर आदि का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। कोई भी बुखार का लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच एवं इलाज़ कराएं। उन्होंने ‘हर रविवार मच्छर पर वार, खत्म करेंगे डेंगू, मलेरिया बुखार’ का संदेश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : वेतन की विसंगति को लेकर सऊदी अरब में हत्या के 4 माह बाद भारत आया शव, घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
सैदपुर : टाउन नेशनल के आकाश निषाद ने प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चयनित होकर रोशन किया जिले का नाम >>