सैदपुर : टाउन नेशनल के आकाश निषाद ने प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चयनित होकर रोशन किया जिले का नाम





सैदपुर। वाराणसी के बीएलडब्ल्यू स्थित तरणताल में 68वीं मंडल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र ने प्रदेश स्तर की तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन कराककर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में गाजीपुर सहित वाराणसी, चंदौली व जौनपुर जिलों के बालक व बालिका तैराकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें वाराणसी ओवरआल चैंपियन रहा तो दूसरे स्थान पर गाजीपुर जिला रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के तैराकों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। जिसमें कॉलेज के आकाश निषाद को प्रदेश स्तर की तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता में आकाश ने सब जूनियर बालक वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग के बैक स्ट्रोक के 50 मीटर में मंगल निषाद ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रतियोगिता के 100 मीटर फ्री स्टाइल में शशिकेश निषाद ने कांस्य पदक व 50 मीटर बटरफ्लाई में तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के बाद पूरे जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन हुआ है। जिससे खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। गाजीपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, जिला क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह, जिला तैराकी संयोजक प्रवीण सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी, डॉ. अनिल विश्वकर्मा आदि ने सभी खिलाड़ियों व उनके कोच डॉ. रुद्रपाल यादव को शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लखनऊ से आ धमकीं संयुक्त निदेशक, सैदपुर, करंडा व देवकली में संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही का किया औचक निरीक्षण
गाजीपुर : युवती संग दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला 25 हजार का ईनामियां बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल भी बरामद >>