सैदपुर : बिजली विभाग का एक्शन, 2 लाख की वसूली के साथ 13 बड़े बकाएदारों की बत्ती गुल, 3 पर एफआईआर
सैदपुर। बड़े बकाएदारों से वसूली के क्रम में बिजली विभाग की टीम ने नगर में औचक अभियान चलाया और 13 बड़े बकाएदारों की बिजली काटते हुए बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी कराया। इस दौरान 2 लाख रूपए का बकाया भी वसूला गया। विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने नई सड़क स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में औचक अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की गई। जिसमें 13 बड़े बकाएदारों द्वारा बकाया न जमा करने पर उनके कनेक्शन पोल पर काटकर सख्त चेतावनी दी गई कि बिना बकाया जमा कराए अगर कनेक्शन जोड़ा तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान अन्य बकाएदारों से करीब 2 लाख रूपए के बकाए की भी वसूली की गई। चेकिंग के दौरान 10 कनेक्शनों का लोड भी बढ़ाया गया। उपखंड अधिकारी एके सिंह व अवर अभियंता पत्तूराम यादव ने कहा कि सभी बकाएदार अपना बकाया जमा करा दें, अन्यथा कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इस मौके पर टीम में प्रवीण सिंह, राजेश यादव, दीपक सिंह, शंटी विश्वकर्मा, कन्हैया, राजकुमार, सुनील कुमार आदि रहे।