‘‘सभ्य समाज के अगुओं में से है क्षत्रिय वर्ग, एकजुट होकर स्थापित करें सामाजिक समरसता’’





देवकली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) का 50वां विशाल महापंचायत सोमवार को क्षेत्र के ठेहुना स्थित इंटर कालेज में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि कुंवर अवनीश सिंह और राष्ट्रीय महासचिव कौशलेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं भी आप के तरह ही संगठन का सिपाही हूं और अब समय आ गया है कि हम अपने मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक मंच पर आ जाएं। ताकि हमारा वजूद कायम रह सके। कहा कि समाज में हम भाईचारे का संदेश देते हुए लोगों के सुख दुःख में भागीदारी निभाएं। यही क्षत्रिय समाज का सामाजिक दायित्व है। गिले शिकवे भूलकर समाजिक समरसता स्थापित करें। कहा कि हम एक सभ्य समाज के अगुओं में से हैं। चंदौली के अंजनी सिंह ने कहा कि शौर्य व पराक्रम का परचम लहराने वाले प्रभु श्रीराम व महाराणा प्रताप के आदर्शों व उनकी जीवनकृतियों को आत्मसात कर उनके मार्ग को आगे बढ़ने के लिए हम सतत प्रयत्नशील हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह, प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह, जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, पूर्व विधायक मनोज सिंह, नकुल रघुवंशी, सर्वेश सिंह, आनंद सिंह, अंजनी सिंह, पुष्पराज सिंह, जखनियां ब्लाक प्रमुख मशाला सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता गणेश सिंह व संचालन संयोजक अविनाश सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हाईकोर्ट ने कराया था बंद उसी ईंट भट्ठे पर अवैध शराब की पकड़ी गई भट्ठी, दो गिरफ्तार
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध फैक्ट्री चलाकर शराब बनाते 3 वांछित गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद >>