हाईकोर्ट ने कराया था बंद उसी ईंट भट्ठे पर अवैध शराब की पकड़ी गई भट्ठी, दो गिरफ्तार





खानपुर। थानाक्षेत्र के नईकोट सरैयां के पास रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर बनी अवैध कच्ची शराब की भट्ठी पर शराब बनाते 3 तस्करों को धर दबोचा। वहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब समेत लहन, उपकरण आदि बरामद किया। जिसके बाद सोमवार को सभी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार की देररात एसओ जितेंद्र दुबे को सूचना मिली कि एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर कुछ तस्करों द्वारा अवैध शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है। जिसके बाद मय फोर्स पहुंचे एसओ ने भागने का प्रयास कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर संचालक व मैनेजर फरार हो गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रविंद्र पुत्र अज्जू व राजेश निवासी मनिका जनपद लातेहार बिहार व रोहित पुत्र अच्छेलाल निवासी मुरडिहा सहतवार बलिया बताया। मौके से दो ड्रम में रखे करीब 200 लीटर लहन समेत 105 लीटर अवैध कच्ची शराब, 7 खाली गैलन, दो चूल्हा आदि बरामद हुआ। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि दो माह पूर्व हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसी भट्ठे को तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने सीज कर इसमें पानी भरवा दिया था। इसके बाद भी इनका शराब बनाने का काम बंद नहीं हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसपीएल : सेमीफाइनल में जौनपुर को रौंदकर फाइनल में पहुंचा प्रयागराज
‘‘सभ्य समाज के अगुओं में से है क्षत्रिय वर्ग, एकजुट होकर स्थापित करें सामाजिक समरसता’’ >>