पोस्टमार्टम हाउस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ, नदारद कर्मी का 7 दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश





गाजीपुर। नगर स्थित पोस्टमार्टम हाउस का औचक निरीक्षण मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी मौर्य ने किया। वो रोटरी क्लब के पदाधिकारियों संग हाउस में आरओ प्लांट की स्थापना की रूपरेखा निर्धारित करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां पहुंचने पर उन्होंने निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका देखने पर पता चला कि वहां तैनात सफाईकर्मी चंद्रिका प्रसाद बीते एक सप्ताह से ड्यूटी से नदारद चल रहा था। जिसके बाद उसका एक सप्ताह का वेतन रोकने का निर्देश दे दिया। हालांकि फार्मासिस्ट राजेश दुबे, चंद्रशेखर आदि मौके पर मौजूद मिले। सीएमओ ने रिकॉर्ड का अवलोकन किया और पूरा रखरखाव संतोषजनक पाया। इसके बाद उन्होंने रोटरी क्लब के अध्यक्ष से वहां पर लगे टीन शेड की मरम्मत की बात भी कही। जिस पर अध्यक्ष ने जल्द ही मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रोटरी क्लब के सौजन्य से पोस्टमार्टम हाउस पर लगेगा आरओ प्लांट, प्यासों को मिलेगी पेयजल की सहूलियत
स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने लोगों में मतदान के लिए भरा जोश >>