रोटरी क्लब के सौजन्य से पोस्टमार्टम हाउस पर लगेगा आरओ प्लांट, प्यासों को मिलेगी पेयजल की सहूलियत





ग़ाज़ीपुर। गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है और मौसम का पारा देखकर स्पष्ट लग रहा है कि अबकी बार की गर्मी भी बेहद जानलेवा होगी। ऐसे में तपती दोपहरी में राहगीरों को पानी पिलाने का इंतजाम करने के लिए जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ने जनपद के पोस्टमार्टम हाउस पर एक आरओ प्लांट लगाने की घोषणा की है। इस प्लांट के लग जाने के बाद न सिर्फ पोस्टमार्टम कराने आए लोगों को बल्कि उधर से गुजरने वालों को भी गर्मी के मौसम में प्यास से निजात मिलेगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष वर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निवेदन पर आरओ प्लांट लगाने की घोषणा की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले में चल रहा टीबी जागरूकता सप्ताह, गोष्ठी में टीबी के मरीजों को दी गईं अहम जानकारियां
पोस्टमार्टम हाउस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ, नदारद कर्मी का 7 दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश >>