भितरी बाजार से फिर सामने आई समस्या, सफाईकर्मियों के न आने से जाम नाली को साफ कर जिम्मेदारों को दिखाया आईना





सैदपुर। क्षेत्र के भितरी बाजार में एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते आमजन को सड़क पर उतरकर काम करना पड़ा है। बीते दिनों भितरी बाजार की जर्जर सड़क पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद देवकली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने आवागमन के लिए सड़क व कच्ची नाली बनवा दी थी। अब भितरी बाजार में जाम हो चुकी नाली की सफाई सफाईकर्मियों द्वारा न किए जाने पर छात्रनेता ने ग्रामीणों संग नाली साफ करने की कमान संभाल ली और जिम्मेदारों को आईना दिखाया। छात्रनेता जयप्रकाश यादव ने बाजार में जाम होकर ओवरफ्लो होने वाली नाली की लोगों के साथ खुद ही सफाई की। बताया कि यहां के लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने में किसी भी जनप्रतिनिधि को रूचि नहीं है। कहा कि गांव में सफाईकर्मी नहीं आते। जिसके चलते नाली जाम हो गई और और यहां पर 100 मीटर तक गंदा पानी जमा रहता है। जिसमें से होकर ही बच्चे स्कूल जाते हैं। इस बाबत बाजार के रामकेश यादव, मंदीप कुशवाहा, हीरालाल, रवि आदि ने सफाई में सहयोग देते हुए नालियों की सफाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एलआईसी संगठन के मंडल अध्यक्ष के निधन पर एजेंटों ने जखनियां में शोक सभा कर की शांति की प्रार्थना
भारत में दो निशान, दो विधान व दो प्रधान का विरोध करने वाले डॉ. मुखर्जी को बलिदान पखवाड़े में श्रद्धांजलि देने गाजीपुर पहुंचे खेल मंत्री >>