सैदपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती के आरोपियों समेत दो बदमाशों को पुलिस ने अवैध तमंचों संग दबोचा





सैदपुर। सैदपुर पुलिस ने रविवार की शाम को दो शातिर अपराधियों को मय असलहा गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। भितरी चौकी इंचार्ज सुनील दुबे रविवार की शाम को भितरी में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि धुआर्जुन पुलिया से दो शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। जिसके बाद चौकी इंचार्ज मय फोर्स पहुंचे। तो वो उन्हें देखकर भागने लगे। हल्की मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रामनिवास यादव निवासी कांदर व शैलेंद्र यादव निवासी बिशुनपुर कलां बताया। तलाशी में दोनों के पास से 1-1 315 बोर का अवैध देशी तमंचा व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद दोनों को थाने लाकर सोमवार को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि कुछ वर्षों पूर्व धुआर्जुन में हुई 15 लाख रूपयों की डकैती में रामनिवास शामिल होने के साथ ही पुलिस मुठभेड़ के बाद जेल भी जा चुका है। वहीं शैलेंद्र के ऊपर सैदपुर व सादात थाने में धारा 307 का मुकदमा दर्ज है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसडीएम के नेतृत्व में नगर में उतरी पूरी फोर्स, अतिक्रमणकारियों से वसूले 19 हजार
कर्ज के बोझ तले युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, मिली दर्दनाक मौत >>