एसडीएम के नेतृत्व में नगर में उतरी पूरी फोर्स, अतिक्रमणकारियों से वसूले 19 हजार





सैदपुर। नगर स्थित पूरे बाजार में सोमवार को उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र व क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर पूरे नगर से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर स्थाई रूप से अतिक्रमण कर चुके व ज्यादा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माने के रूप में 19 हजार रूपयों का सम्मन शुल्क भी वसूला गया। सोमवार की सुबह उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र कोतवाली की फोर्स व नगर पंचायत की टीम के साथ नगर में अतिक्रमण हटवाने निकले। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगायत कोतवाली, नई सड़क स्थित सब्जी मंडी, मुख्य बाजार आदि में जाकर एसडीएम ने अतिक्रमण हटवाया। कईयों के टीन शेड आदि को लाद लिया गया। इसके अलावा ज्यादा अतिक्रमण करनेव वाले दो दुकानदारों के खिलाफ 5-5 हजार रूपए का सम्मन शुल्क वसूला गया। कुल 19 हजार रूपयों का सम्मन शुल्क वसूला। साथ ही चेतावनी देते हुए दुकानदारों से कहा कि अब लगातार अभियान चलाया जाएगा और दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर दूसरी बार में दोगुना जुर्माना व तीसरी बार में तीन गुना जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं अतिक्रमण हटता देख दुकानदारों में खलबली मच गई। एसडीएम ने बताया कि आज की कार्रवाई की घोषणा पूर्व में ही करा दी गई थी। इसके बावजूद कुछ दुकानदारों में इसे गंभीरता से नहीं लिया। गौरतलब है कि पूर्व में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान बेहद कम मौकों पर ही सम्मन शुल्क वसूला गया है। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र, कोतवाल बलवान सिंह, चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी, एसआई अनूप यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तमंचा सटाकर मिनी बैंक संचालक से 2 लाख की नकदी समेत लैपटाप की लूट, मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण
सैदपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती के आरोपियों समेत दो बदमाशों को पुलिस ने अवैध तमंचों संग दबोचा >>