दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोगों को भयमुक्त बनाने के लिए अर्धसैनिक बलों संग पुलिस ने किया फ्लैग मार्च





भांवरकोल। क्षेत्र में शांति कायम करने व आदर्श आचार संहिता का भलीभांति पालन कराने के लिए शनिवार को क्षेत्रीय पुलिस टीम ने अर्धसैनिक बल की टुकड़ी संग पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान मुहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा व भांवरकोल एसओ शैलेश यादव संग अर्धसैनिक बलों ने क्षेत्रीय जनता को सुरक्षित महसूस कराने के लिए कुडेंसर से मार्च शुरू किया। इस दौरान गलियों सड़कों से होते हुए कबीरपुर, फखनपुरा, मच्छटी, बढ़नपुरा, जसदेवपुर, रानीपुर, फिरोजपुर, निकरोजपुर, भांवरकोल, मिर्जाबाद, बदौली, टोडरपुर, सुखडेहरा, लोचाईनी, दहिनवर, अवथहीं, सोनाड़ी, मलसा, चांदपुर आदि गांवों से होते हुए मलिकपुरा तक पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व का समय आ चुका है। अब सभी को इसमें एक जुट होकर अपनी भागीदारी देनी चाहिए। कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी को डरा धमका रहा है तो इसकी शिकायत वो तत्काल 100 नंबर पर फोन करके या सीधे हमसे करें। गौरतलब है कि ब्लाक क्षेत्र के क्षेत्र के कई बूथ अतिसंवेदनशील बूथों की श्रेणी में आते हैं। इस मौके पर उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पांडेय, विजय कुमार तिवारी, विमलेश कुमार यादव, शारदा, सरोज आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दारूल उलूम मखदूमिया में किया गया जश्न-ए-दस्तार हिफ्ज का आयोजन, 5 छात्रों की हुई दस्तारबंदी
5वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं, अतिथियों ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित >>