5वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं, अतिथियों ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित





मरदह। क्षेत्र के फेफरा स्थित शाम्भवी शिक्षण संस्थान में शनिवार की रात में 5वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम कर खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान उन्होंने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, युगल गीत, देशभक्ति गीत, रौद्र रूप काली नृत्य, नाटक, नशा मुक्ति संदेश आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू और विशिष्ट अतिथि जगदीश सिंह दादा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीयता के साथ ही आध्यात्मिकता को जोड़कर समाज को एक नई दिशा देने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। कहा कि अच्छी शिक्षा देने के साथ ही बच्चों में संस्कार का बीज रोपना किसी विद्यालय के लिए सबसे अहम काम होता है। शिक्षकों से अपील किया कि उनके दूसरे माता पिता उनके गुरूजन होते हैं। ऐसे में उन्हें शिक्षित करने का सबसे बड़ा दायित्व शिक्षक का होता है। इसके पश्चात विद्यालय की परीक्षाओं व कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अजय तिवारी, वैभव सिंह, रमेश सिंह, जगदीश सिंह, ग्राम प्रधान योगेन्द्र शर्मा, गुड्डू राजभर, रितेश सिंह, रामकेश यादव, प्रबंधक राममूरत सिंह, संरक्षक व पूर्व प्रधान उदयभान सिंह, प्रधानाचार्य अनिल सिंह यादव, प्रदीप सिंह, बागीश पाण्डेय, ग्राम प्रधान रामनाथ राम, शैलेन्द्र सिंह, साधना सिंह, संध्या सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोगों को भयमुक्त बनाने के लिए अर्धसैनिक बलों संग पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
तमंचा सटाकर मिनी बैंक संचालक से 2 लाख की नकदी समेत लैपटाप की लूट, मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण >>