1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए सादीभादी में हुआ वोटर प्रीमियर लीग, सीडीओ ने फीता काटने के बाद दिलाई शपथ





खानपुर/मौधा। क्षेत्र के पटना गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने फीता काटकर व क्रिकेट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन दो मैच खेले गए। सीडीओ ने टॉस भी खुद ही किया। मैच शुरू होने के पूर्व एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने सभी खिलाड़ियों सहित दर्शकों को एक जून को हर हाल में मतदान करने की शपथ दिलाई। कहा कि उस दिन अगर आपने छुट्टी ले ली तो 5 साल तक पछताना पड़ेगा। कहा कि गाजीपुर सहित पूरे देश में मतदाताओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा ये वोटर प्रीमियर लीग कराया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि हर ब्लॉक में कराने का उद्देश्य ये है कि हर व्यक्ति को मतदान के लिए जागरूक किया जा सके। इसके पश्चात मैच खेले गए। जिसमें खरौना ने शादीभादी को 4 विकेट से व गोपालपुर ने सिधौना को 11 रनों से हराया। बीडीओ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि ब्लाक से कुल 98 गांवों में 52 गांव की क्रिकेट टीमों ने इस लीग में हिस्सा लिया है। आगामी 10 मई तक ये आयोजन होगा। जिसमें अंतिम विजेता टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मौका मिलेगा। इस मौके पर बीईओ अवनीश राय, एडीओ पंचायत रमेश सिंह, मनरेगा बीडीओ अनुराग, प्रधान महेंद्र पाल, धर्मेंद्र सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुनीता सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : असावधानी से क्रॉसिंग पार कर रहे युवक की ट्रेन से कटे दोनों पैर, एंबुलेंस के चलते बच सकी जान
गोपालपुर में झपकी आने से बाइक डिवाइडर से टकराई, बाइक से ही गोरखपुर से वाराणसी आए दोनों यूट्यूबरों की हालत गंभीर, रेफर >>