गाजीपुर : असावधानी से क्रॉसिंग पार कर रहे युवक की ट्रेन से कटे दोनों पैर, एंबुलेंस के चलते बच सकी जान





गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के जमानियां मोड़ स्थित सुखदेवपुर चौराहा रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पार कर रहे युवक के दोनों पैर कट गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज शुरू किया और हालत बिगड़ने पर रेफर कर दिया गया। लेकिन 108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट ने उसे समय से वाराणसी पहुंचा दिया, जिसके चलते उसकी जान बचाई जा सकी। एंबुलेंस प्रभारी दीपक राय ने बताया कि तुलसी पुल निवासी मनोज गुप्ता पुत्र राजनारायण गुप्ता किसी काम से सुखदेवपुर चौराहे पर जा रहा था। तभी असावधानी से क्रॉसिंग पार करने के दौरान ट्रेन आ गई और वो चपेट में आ गया। जिससे उसके दोनों पैर कट गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजा। वहां से उसे रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पायलट वाहिद खान और ईएमटी राकेश कुमार तत्काल एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और वहां से उसे लेकर वाराणसी के लिए चले। समय से उसे वाराणसी पहुंचाकर उसकी जान बचा ली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनादर करने पर भड़का क्षत्रिय समुदाय, महासभा के जिलाध्यक्ष ने सपाई गुंडा बताकर पुतला फूंकने की दी चेतावनी
1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए सादीभादी में हुआ वोटर प्रीमियर लीग, सीडीओ ने फीता काटने के बाद दिलाई शपथ >>