काशी की कला को मिल रही वैश्विक पहचान, पुणे शहर में सिधौना की रामलीला टीम को मिला मंचन का न्योता, राज्यमंत्री ने की तारीफ





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव की रामलीला टीम कसे काशी रंगमंच कला परिषद की ओर से महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में धनुषयज्ञ का मंचन करने का निमंत्रण मिला है। खाद्य सुरक्षा एवं आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने रामलीला टीम को संबोधित करते हुए कहा कि पौराणिक काल से ही अपनी विद्वता एवं कला के लिए प्रसिद्ध काशी को आज पूरा विश्व जानने समझने की कोशिश में लगा हुआ है। तमिल संगमम के बाद दक्षिण भारतीय लोग काशी को और करीब से जानने व देखने के लिए भारी संख्या में आ रहे हैं। काशी के कलाओं में रामलीला मंचन का बहुत अधिक महत्व है। जिसे देखने के लिए देश के कई शहरों के लोग लालायित है। सिधौना गांव की रामलीला टीम अपने भव्य मंचन एवं दिव्य अभिनय से ख्याति अर्जित कर चुकी है। लीला व्यास शिवाजी मिश्रा में बताया कि मई माह के तीसरे शनिवार को पुणे में एक दिवसीय धनुषयज्ञ का मंचन किया जाएगा। जहां भारतीय थल सेना के सर्वोच्च अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। संयोजक कृष्णानंद सिंह ने बताया कि सिधौना के कलाकारों को काशी की नाट्यकला संग उत्तर प्रदेश के मंचीय सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने का सुनहरा अवसर मिला है। राज्यमंत्री आगामी 15 मई की शाम को रामलीला टीम के दो दर्जन कलाकारों को काशी से शुभकामनाएं व रामध्वजा देकर रवाना करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सौरी में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता
एक पखवारे में दूसरी बार गाजीपुर दौरे पर पहुंचे मनोज सिन्हा, संवेदना प्रकट करने के बाद मेधावियों को किया सम्मानित >>