सैदपुर सीएचसी का निरीक्षण करने प्रदेश मुख्यालय से आई दो सदस्यीय टीम, बारीकी से लिया जायजा





सैदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण प्रदेश मुख्यालय व मंडल स्तर से आई टीएसयू की 2 सदस्यीय टीम ने किया। इस दौरान आते ही टीम के एम एंड ई के अधिकारियों में शिवानंद व नीरज ने सबसे पहले लेबर रूम की स्थिति देखी। वहां जाकर उपकरणों को चलवाकर देखा और वहां मौजूद स्टाफ नर्स से उनकी उपयोगिता जानी। इसके बाद वहां बीते दिनों में कितने प्रसव हुए हैं, उन्हें कौन सी दवाएं लगीं, कौन सी मशीनों का इस्तेमाल किया गया, इसकी जांच की। इसके पश्चात एनआईसीयू वार्ड में पहुंचे और वहां बच्चों के लिए लगाई गई मशीनों की जांच की। स्टाफ नर्सों से पूछा कि उनका उपयोग कब-कब किया गया? वहां जानकारी लेकर लेबर वार्ड के दस्तावेज जांच करने पहुंचे और वहां सारी पंजिकाओं का निरीक्षण किया। टीम ने इमरजेंसी वार्ड, कार्यालय, लैब आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. संजीव सिह, डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. बीके राय, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. केडी उपाध्याय, फार्मासिस्ट विपिन सिंह, स्टाफ नर्स प्रिया चौहान, वंदना यादव, विनीता, निर्जला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौधा : ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर पर गिरा ईंट का ढेर, दबकर हुई बेहद दर्दनाक मौत
आरओ संचालक को दबंगों ने दुकान में घुसकर पीटा, की तोड़फोड़, अब तक नहीं हुई ठोस कार्यवाही >>