मौधा : ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर पर गिरा ईंट का ढेर, दबकर हुई बेहद दर्दनाक मौत





मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के ईशोपुर गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने के दौरान ईंट के ढेर में दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वाराणसी के आदमपुरा स्थित नवापुरा गांव निवासी 45 वर्षीय मुख्तार अहमद ईशोपुर के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह वो मजदूरी कर रहा था। इस बीच ईंट का ढेर भरभराकर उसके ऊपर गिर गया। जिसमें दबकर उसकी बेहद दर्दनाक मौत हो गई। ईंट गिरते ही उसकी चीख सुनकर साथी मजदूर वहां पहुंचे और मलबा हटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई एजाज ने तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : नाली का पानी बहने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, दो गिरफ्तार
सैदपुर सीएचसी का निरीक्षण करने प्रदेश मुख्यालय से आई दो सदस्यीय टीम, बारीकी से लिया जायजा >>