चुनाव संचालन समिति व कोर ग्रुप की हुई संयुक्त बैठक, कार्यकर्ताओं को कराया कर्तव्यबोध





सैदपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर भाजपा विधानसभा चुनाव संचालन समिति के सैदपुर एवं कोर ग्रुप की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि संगठन द्वारा प्राप्त जिम्मेदारी एवं दायित्वों के प्रति तैयारी तथा कर्तव्य बोध का आत्म अवलोकन हमारी भूमिका, जिम्मेदारी एवं कार्य उद्देश्य के सफलता को सिद्ध करेगा। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि पार्टी संविधान के अनुसार विधानसभा एवं लोकसभा स्तर पर चुनाव के सफल संचालन के लिए ये सृजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इनके जिम्मेदारियों एवं कार्य को नकारा नहीं जा सकता। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा, एमएलसी विशाल सिंह, शालिनी यादव, नरेन्द्र पाठक, शोभनाथ यादव, पूर्व विधायक भोनू सोनकर, अभय प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, संतोष चौहान, शशिकान्त शर्मा, सोमारू चौहान, पूनम मौर्या, सुधीर पाटिल, अजय सहाय, रासबिहारी राय, तेरसू यादव, गुरु प्रसाद गुप्ता, कमलेश पांडेय, आशू दूबे, पुनवासी राम, रामधीरज शास्त्री आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पारसनाथ राय ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा - विदेश से पढ़े पूर्व मुख्यमंत्री को भगवान कृष्ण व चाणक्य के युग में अंतर भी नहीं पता
जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बहरियाबाद के 9 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान >>