तो क्या पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पांएगे जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी? ली सुप्रीम कोर्ट की शरण





लखनऊ। बांदा में हर्ट अटैक से मृत मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए मुख्तार के पुत्र अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से इजाजत न मिलने के बाद अंसारी परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बता दें कि अब्बास अंसारी वर्तमान में कासगंज जेल में बंद है। अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी डाली गई थी। अर्जी जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मेंशन होनी थी। लेकिन गुड फ्राइडे के अवकाश के चलते ये बेंच आज नहीं बैठी और इसके मुकदमे जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए। लेकिन जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अंसारी परिवार ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ताकि अब्बास अंसारी को पिता के जनाजे में शामिल होने की इजाजत मिल सके। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में भी गुड फ्राइडे का अवकाश होने की वजह से अब्बास अंसारी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के वेकेशन ऑफिसर से संपर्क करके कोर्ट में जल्द से जल्द इस मामले में सुनवाई की गुहार लगाई है। बता दें कि आज देररात मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर पहुंचेगा और शनिवार को कालीबाग के कब्रिस्तान में शव को दफन किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टोटो में फंसकर टूटा सैदपुर रेलवे क्रॉसिंग का उत्तरी गेट
रामपुर बन्तरा में हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो लैब संचालक को रौंदकर फरार, मौत के बाद मचा कोहराम >>